Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

अखिलेश की अपील: हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति’ दिवस मनायें

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रदेशवासियों से हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ के रूप मनाने की अपील की है, जिससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हो सके।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश वासियों, सपा व सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनाएं। उप्र की भाजपा सरकार ने पिछले साल 30 सितंबर को जिस अभद्र तरीक़े से बलात्कार पीड़िता के शव को जलाने का जो कुकृत्य किया था उसकी याद दिलाएं। जिससे भाजपा का दलित एवं महिला विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस पर हाथरस सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता का शव पिछले साल 30 सितंबर को उसके परिजनों को दिखाये बिना ही आधरी रात को जला कर अंतिम संस्कार किये जाने के कथित आरोप लगाये गये थे। पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुये विरोधी दलों ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये हाथरस की बेटी को न्याय के नाम से मुहिम चलायी थी।