Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

सपा रालोद में सीटों के बंटवारे पर संशय खत्म, जल्द हो सकता है औपचारिक ऐलान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिये सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गयी है, जल्द ही गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी।

अखिलेश और जयंत के बीच मंगलवार को यहां कई दौर की बातचीत के बाद सीटों के बंटवारे पर अंतिम सहमति बन गयी है। सूत्रों के अनुसार सिर्फ कुछ सीटों पर सहमति बनने का इंतजार है, जल्द ही सीटों के बंटवारे का अंतिम फैसला कर इसका ऐलान कर दिया जायेगा।

सपा के सूत्रों के अनुसार जयंत ने लखनऊ स्थित अखिलेश के आवास पर उनसे मुलाकात की। समझा जाता है कि दोपहर बाद बंद कमरे में चल रही बैठक देर शाम तक जारी रही। अखिलेश और जयंत ने अपनी तस्वीरें ट्वीट कर बैठक में सकारात्मक नतीजे निकलने के संकेत दिये। अखिलेश ने जयंत से हाथ मिलाते हुये अपनी तस्वीर ट्वीट कर लिखा, “श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर।” वहीं जयंत ने भी अखिलेश के साथ उनके आवास पर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुये सिर्फ इतना ही लिखा, “बढ़ते कदम।”

गौरतलब है कि दोनों दलों के बीच चुनाव में गठबंधन की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार जयंत ने सपा से 50 सीटों की मांग की है। जबकि सपा नेतृत्व रालोद को 30 से 32 तक सीट देने की पेशकश की है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चार से पांच सीटें ऐसी भी हैं जिन पर दोनों दल अपने प्रत्याशी उतारने के कारण इन सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। सबसे अहम मुद्दा चरथावाल विधानसभा सीट का है। इस सीट पर दोनों दल अपना उम्मीदवार उतारने पर अड़े हैं।