Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

एसटीएफ के पंजे में पवन पांडेय

  • जमीन-धोखाधड़ी के मामले में एसटीएफ ने घर से उठाया
  • पूर्व विधायक सहित 8 लोगों पर साल 2022 में दर्ज हुआ था मुकदमा
  • पूर्व विधायक पवन पांडेय अभी तक रसूख के बल पर बचे थे

हेमन्त कृष्ण
तमसा संकेत, अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर में अकबरपुर के पूर्व विधायक पवन पांडेय को एसटीएफ ने उन्हें घर से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है जमीन से जुड़े एक मामले में पूछताछ को लेकर एसटीएफ ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी कर करोंड़ों की जमीन लिखवाने का आरोप लगा है।
पवन पांडेय शिवसेना से विधायक रह चुके हैं। पूर्व विधायक पवन पांडेय और इनके सहयोगियों पर अकबरपुर कोतवाली इलाके के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी पत्नी केदारनाथ सिंह ने कोतवाली अकबरपुर में धोखधड़ी कर जमीन लिखवाने का आरोप लगाया था, जिसमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी, लेकिन पूर्व विधायक पवन पांडेय अभी तक रसूख के बल पर बचे थे।
मामले में एसटीएफ ने शुक्रवार देर शाम उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार किया है। एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर एसटीएफ अकबरपुर कोतवाली लेकर आई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।