Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

खाद्य तेल और दाल सस्ती; अनाज महंगा

नयी दिल्ली । वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों के साथ ही दाल महंगी हो गई जबकि मांग निकलने से अनाज के भाव में तेजी रही। तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का नवंबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 36 रिंगिट की गिरावट लेकर 5410 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.11 सेंट बढ़कर सप्ताहांत पर 59.06 सेंट प्रति पाउंड पर पहुंच गया।


स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह घरेलू बाजार में खाद्य तेलों के भाव गिर गये। सप्ताहांत पर सरसों तेल की 147 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी को छोड़कर अन्य तेल सस्ते हुए। इस दौरान सोया रिफाइंड 220 रुपये, मूंगफली तेल 219 रुपये, सूरजमुखी तेल 147 रुपये, वनस्पति तेल 147 रुपये और पाम ऑयल 146 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गया।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 19707 रुपये, मूंगफली तेल 17729 रुपये, सूरजमुखी तेल 16849 रुपये, सोया रिफाइंड 15311 रुपये, पाम ऑयल 12747 रुपये और वनस्पति तेल 13919 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।