Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

बीते सप्ताह सोना 1623 और चांदी 2976 रुपये महंगी

मुंबई । वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में करीब साढ़े तीन प्रतिशत की तेजी के बल पर बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 1623 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 2976 रुपये प्रति किलाग्राम महंगी हुई।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 61.5 डॉलर प्रति औंस की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 1855.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 59.7 डॉलर प्रति औंस की तेजी लेकर 1857 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर भी 1.3 डॉलर चढ़कर 25.05 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच गई।


विदेशी बाजारों की तेजी का असर सप्ताहांत पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 1623 रुपये की छलांग लगाकर 49095 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। साथ ही सोना मिनी 2102 रुपये की तेजी लेकर 49063 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी भी 2976 रुपये महंगी होकर 66640 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी मिनी भी 2869 रुपये चढ़कर 66748 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।