Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

मूडीज ने भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के परिदृश्य को ‘नकारात्मक’ से ‘स्थिर’ किया

नयी दिल्ली। रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने भारतीय अर्थव्यवस्था की दशा में सुधार के मद्देनजर देश के बैंकिंग क्षेत्र के परिदृश्य के बारे में अपने अनुमान को ‘नकारात्मक’ से बदल कर ‘स्थिर’ कर दिया है। मूडीज का अनुमान है कि भारत की अर्थव्यस्था की स्थिति में अगले साल-डेढ़ साल तक सुधार जारी रहेगा। उसके अनुमान में मार्च 2022 में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 9.3 प्रतिशत की वर्षिक दर से वृद्धि होगी। एजेंसी ने इससे अगले वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि के 7.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।


मूडीज का कहना है कि आर्थिक गतिविधियां सुधरने से बैंकों के कर्ज का कारोबार सुधरेगा। उसका अनुमान है कि बैंक कर्ज में सालना 10 से 13 प्रतिशत की दर से वृद्धि हो सकती है।
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफसी) ने एक बयान में कहा क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि ‘अर्थव्यवस्था गतिविधियों में सुधार से भारत में कर्ज का उठाव बढ़ कर उच्च स्तर को प्राप्त करेगा और इससे बैंकों की पूंजी और लाभ की स्थिति में सुधार होगा। ’