Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

पूर्व कुलपति प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद के गोरखपुर आवास सहित अन्य ठिकानों पर हुई छापेमारी

गोरखपुर। मगध व दूसरे विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद के सरकारी घर और बाकी ठिकानों पर बुधवार को छापे की कार्रवाई हुई। निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद के गोरखपुर आवास सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी है। आरोप है कि यह छापेमारी रिश्तेदार की फर्म से नियम विरुद्ध खरीदारी पर हुई है।

बुधवार की सुबह से ही कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के गोरखपुर के तारामंडल रामगढ़ताल इलाके में स्थित निजी आवास और बाकी ठिकानों पर तलाशी ली गयी। इसके पहले स्पेशल विजिलेंस कोर्ट ने सर्च वारंट जारी कर दिया था।

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने जो केस (संख्या 2/2021) दर्ज किया है। उसमें मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद , निजी सचिव सुबोध कुमार समेत एक और शख्स पर केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा पाटिलपुत्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार और अन्य के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आईपीसी, पीसी एक्ट 1988 समेत अन्य धाराओं में 16 तारीख को केस दर्ज किया गया था।