नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस एक बार फिर डराने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4103 सक्रिय मामले बढ़े और इसके साथ ही, देश में कोरोना रोगियों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 194 करोड़ 92 लाख 71 हजार 111 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 8329 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या (देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे मरीजों की संख्या) 40 हजार 370 हो गयी है।
यह संक्रमित मामलों का 0.09 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 4216 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 48 हजार 308 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.69 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 44 हजार 994 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85 करोड़ 45 लाख 43 हजार 282 कोविड परीक्षण किए हैं। देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 523757 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1,758 बढ़कर 13329 हो गयी है। वहीं, 1323 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7743513 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,867 है। केरल में कोरोना वायरस के 1109 सक्रिय मामले बढ़कर 13302 हो गये हैं।
इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1,301बढ़कर 6490535 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 69,829 है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 297 बढ़कर 3177 हो गयी है। वहीं, 228 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3912024 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,108 है। दिल्ली में सक्रिय मामले 234 बढ़कर 2008 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 419 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1883042 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26,218 लोगों की मौत हो चुकी है।
More Stories
फोनपे ने मर्चेंट लेंडिंग के लिए प्लेटफार्म लॉन्च किया
मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक
बिपरजॉय का असर दिखना शुरू: कई ट्रेनें रद