Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

रोजगार सृजन में बड़ी भूमिका निभा सकती है हस्तशिल्प कला : केजरीवाल

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है ऐसे में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करने में हस्तशिल्प कला बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है। श्री केजरीवाल ने हस्तशिल्प कला को अपना करियर बनाने वाले शिल्पकारों को मंगलवार को सम्मानित करने के बाद कहा कि देश में बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है। ऐसे में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करने में हस्तशिल्प कला बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है।

इसके लिए जरूरी है कि सरकार भी हस्तशिल्प कलाकारों को प्रोत्साहित करे। अगर सरकार शिल्पकारों को आर्थिक मदद के साथ उनको कौशल प्रशिक्षण दे देती है तो हस्तशिल्प के क्षेत्र में बड़े स्तर पर रोजगार पैदा हो सकता है। दिल्ली सरकार इस दिशा में काम करेगी। दिल्ली में हजारों हस्तशिल्प कलाकार हैं। सभी को एक मंच पर लाने के लिए जल्द योजना बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते दिन-रात यही सोचता हूं कि लोगों को कैसे ज्यादा से ज्यादा रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराए जाए। अगर सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहन मिले तो यह रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है। दिल्ली सरकार अपने हस्तशिल्प कलाकारों को दिल्ली हाट जैसे स्थानों पर अपना उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए जगह देती है और साथ ही उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकारों के साथ ये चर्चा भी होनी चाहिए कि वह अपनी कला को बड़े स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं? अगर हम ठीक से आर्थिक मदद मुहैया करा सकें तो कलाकार अपनी कला को कई गुना बढ़ा सकते हैं।