Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

इज़रायली दूतावास ने दिल्ली में गरीब महिलाओं के लिए लगाये निःशुल्क स्वास्थ्य क्लीनिक

नयी दिल्ली। भारत में इज़रायल के राजदूतावास ने गैरसरकारी संगठन खुशी और राजीव गांधी कैंसर संस्थान के साथ मिलकर ने 15 से 19 नवंबर तक दक्षिणी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली की मलिन बस्तियों में रहने वाली महिलाओं में कैंसर की रोकथाम एवं स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के मकसद से ‘महिला स्वास्थ्य क्लीनिक’ का आयोजन किय है।

इज़रायली दूतावास ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था जिसमें कैंसर की रोकथाम और उसका आरंभिक चरण में पता लगाना भी शामिल है जो इसके प्रभावी उपचार हेतु महत्वपूर्ण है। लीवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 हरनाज़ कौर संधू ने भी इन क्लीनिकों का दौरा किया और इस पहल की प्रशंसा की।

इस क्लीनिक में तेल अवीव सोरास्की मेडिकल सेंटर का एक इज़रायली चिकित्सा प्रतिनिधिमंडल भाग लेने के लिए विशेष रूप से भारत आया है जिसका नेतृत्व वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ. रॉनित अल्मोग ने किया। उनके प्रतिनिधिमंडल में चार वरिष्ठ चिकित्सक भी हैं जो महिलाओं के स्वास्थ्य क्षेत्र– प्रसूति एवं स्त्री रोग, महिला कैंसर रोग और स्तन शल्यचिकित्सा के विशेषज्ञ हैं। क्लीनिक में विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा परिवार नियोजन, माताओं में खून की कमी, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और स्तनपान सहित प्रमुख विषयों पर जागरूकता शिक्षा सत्रों का भी आयोजन किया गया था।