Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

सोनिया के साथ स्मृति ईरानी के अभद्र व्यवहार के गवाह हैं कई सांसद: कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ जो अभद्र व्यवहार किया है वह अमर्यादित है और संसद के कई सदस्य उनके इस व्यवहार के गवाह हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा कि संसद में आज सुश्री ईरानी ने सांसद एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बहुत ही अमर्यादित व्यवहार किया एवं उन्हें अपमानजनक शब्द कहे। उन्होंने घटना का विवरण देते हुए बताया “श्रीमती गांधी भाजपा सांसद रमा देवी से बात कर रही थीं। स्मृति ईरानी ने श्रीमती गांधी को घेरकर अपमानजनक लहजे में उनको अपशब्द कहे।

यह भी पढ़े: अंबेडकर परिवर्तन स्थल पर हाथी की चोरी होना शर्मनाक: मायावती

जब श्रीमती गांधी ने उनसे शालीनता से कहा कि मैं आपसे बात नहीं कर रही , मैं दूसरी सांसद से बात कर रही हूं तो श्रीमती ईरानी चिल्लाकर बोलीं “आप नहीं जानती मैं कौन हूं।” कई अन्य पार्टियों के तथा कांग्रेस सांसद इस घटना के गवाह हैं।” श्री रमेश ने कहा कि यह कौन सी मर्यादा है। क्या एक सांसद साथी सांसद से बात भी नहीं कर सकती। श्रीमती ईरानी तरीके से अपनी बात रख सकती हैं। एक वरिष्ठ सांसद और एक पार्टी की अध्यक्ष से इस तरह का वर्ताव उचित नहीं है। उन्होंने कहा “ये संसद एवं राजनीति की मर्यादा के खिलाफ है। राजनीतिक विरोध अपनी जगह लेकिन क्या किसी वरिष्ठ सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार जायज है ।”