Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 422 हुए

देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन के अब तक 422 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 130 लोग स्वस्थ हो गए हैं या विदेश जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 41, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आ चुके हैं।
मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-10 के 6,987 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 3,47,86,802 हो गए हैं। इस दौरान 162 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,682 हो गई है।
पिछले 59 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 से 4,79,682 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,41,416 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 46,318 की केरल में, 38,309 की कर्नाटक, 36,725 की तमिलनाडु, 25,104 की दिल्ली, 22,915 की उत्तर प्रदेश और 19,711 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।