Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

दूसरा टीका लेने वाले लोगों की संख्या पहला टीका लेने वालों से ज्यादा

नयी दिल्ली। देश में कोविड का दूसरा टीका लेने वाले लोगों की संख्या पहला टीका लेने वाले लोगों से ज्यादा हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को यहां कहा कि कोविड का दूसरा टीका लेने वाले लोगों की संख्या पहला टीका लेने वाले लोगों की संख्या से ज्यादा होना यह दर्शाता है कि लोगों का कोविड टीके पर भरोसा बढ़ रहा है। कोविड टीकाकरण अभियान और हर घर दस्तक सफल हो रहा है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड टीकाकरण अभियान में 113 करोड़ 68 लाख 79 हजार 685 लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं। देश में 75 करोड़ 57 लाख 24 हजार 81 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 38 करोड़ 11 लाख 55 हजार 604 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इससे साफ है कि 37 करोड़ 45 लाख 68 हजार 477 लोगों को अभी पहली खुराक ही लगी है। देश में 80 प्रतिशत पात्र आबादी को पहला और 40 प्रतिशत आबादी को दोनों कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

श्री मांडविया ने कहा कि सरकार के कोविड महामारी से निपटने के तौर तरीकों पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। उन्हाेंने बताया कि एक महीने तक चलने वाले ‘हर घर दस्तक’ अभियान में प्रत्येक भारतीय का टीकाकरण हो जाएगा। प्रत्येक भारतीय को कम से कम कोविड टीके की पहली खुराक लग जाएगी। इस अभियान में उन लोगों को भी प्रेरित किया जाएगा जिन्हें पहला कोविड टीका लगा चुका है लेकिन दूसरा टीका नहीं ले पाये हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक 12 कराेड़ से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्होंने समय होने के बादजूद दूसरा टीका नहीं लिया है।