Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

पंजाब विधानसभा में 15 विधेयक पारित

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के दो दिन के विशेष सत्र के दूसरे और अंतिम दिन आज विभिन्न विषयों से सम्बंधित 15 विधेयक पारित किये गये।


पारित किये गये ये विधेयक द पलाकशा यूनिवर्सिटी, पंजाब विधेयक(अध्यादेश की जगह), द लैमरिन टैक स्किल्ज़ यूनिवर्सिटी, पंजाब विधेयक (अध्यादेश की जगह), पंजाब कारोबार का अधिकार (संशोधन) विधेयक, पंजाब वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, द पंजाब सरकारी भाषा विधेयक, द पंजाब लर्निंग ऑफ पंजाबी एवं अन्य भाषा(संशोधन) विधेयक, पंजाब संबद्ध कॉलेज(सेवा की सुरक्षा) विधेयक, द पंजाब एकमुश्त वालंटरी डिस्कलोज़र एंड सेटलमेंट ऑफ बिल्डिंग कंस्ट्रक्ट्ड इन वाॅयलेशन ऑफ बिल्डिंग बाइ-लॉज़ विधेयक, द पंजाब रिन्यूएवल एनर्जी सिक्यूरिटी, रिफार्म, टर्मिनेशन एंड री-डीटरमीनेशन ऑफ पावर टैरिफ विधेयक, द पंजाब एनर्जी सिक्यूरिटी, रिफार्म, टर्मिनेशन एंड री-डीटरमीनेशन ऑफ शक्ति टैरिफ विधेयक, द पंजाब कृषि उत्पाद विपणन(संशोधन) विधेयक, द पंजाब अनुबंध खेती (रद्द करना ) विधेयक, द पंजाब (इंस्टीच्यूशन एंड अदर बिल्डिंग) टैक्स (रद्दीकरण) विधेयक, द पंजाब सुरक्षा एवं अनुबंधित कर्मचाारी नियमन विधेयक, द पंजाब फ्रूट नर्सरीज(संशोधन) विधेयक, पंजाब वित्तीय जबावदेही एवं बजट प्रबंध (दूसरा संशोधन) विधेयक हैं।