Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

बारिश से पांच डिग्री पारा लुढ़क गया, अब और बढ़ेगी ठंड

बीती रात से हो रही बारिश से लखनऊ पारा लुढ़क गया। इस दौरान तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों की बारिश की संभावना खत्म हो गई है। अब गुरुवार से बादल छाए रहेंगे।  हल्की हवाएं चलेंगी। जिससे आने वाले दिनों में ठंड और गलन के साथ शीतलहर की वजह से ठिठुरन बढ़ेंगी।

जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में मंगलवार को 9.6 और बुधवार को 0.4 मिमी बारिश मिलाकर दो दिनों में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके पहले के सालों में भी दिसंबर में बारिश होती रही है। पूर्वी यूपी में कई जगहों पर और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ीं है। बुधवार को प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, आगरा में दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। लखनऊ का तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस वही प्रदेश में सबसे कम तापमान मेरठ में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है।