समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी ने अपने अबतक के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में सिर्फ अव्यवस्था और अराजकता फैलाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया है. उसका आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म का है. नफरत का तानाबाना फैलाने के साथ समाज को बांटने और विभाजनकारी प्रवृतियों को बढ़ाने में ही बीजेपी लगी रहती है. झूठ के लिए ही उसका मंथन, निरन्तर चलता रहता है.
अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा है कि बीजेपी सरकार की डबल इंजन वाली सरकार किसानों को गाड़ी से कुचल रही है. उन्नाव में भूमि पर कब्जा हो जाने से परेशान किसान को इस सरकार में न्याय नहीं मिला. जिसकी वजह से वो विधान भवन के सामने खुदकुशी को मजबूर हो गया. समाजवादी सरकार ने विधान भवन के सामने लोक भवन इसलिए बनवाया था.
उन्होंने कहा कि बागपत जिले में कर्ज में डूबे किसान ने खुदकुशी की. बीजेपी के राज में किसानों की ऐसी हालत सरकार के सभी झूठों का पर्दाफाश कर रही है. आखिर कब तक ये सब प्रदेश का किसान सहेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कितनी जनहितैषी और गरीबों की हमदर्द है, इसका ताजा नमूना ये है कि गरीब को मुफ्त अनाज देने की योजना पर ताला लगा दिया गया है.
More Stories
सपा को झटका, 20 से ज्यादा नेता भाजपा में शामिल
माफिया मुख्तार का शव लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हुआ काफिला
ओवैसी ने न्यायिक हिरासत में मुख्तार अंसारी की मौत पर उठाए सवाल