Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा 2021: पेपर लीक मामले में सपा-कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, कांग्रेस ने बीजेपी पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया

प्रतापगढ़। उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)आज रविवार को प्रतापगढ़ जनपद में हैं। पट्टी में आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव ने आज आयोजित यूपी टीईटी परीक्षा 2021 (UP-TET) के पेपर लीक होने के सवाल पर सरकार पर दोष मढ़ा। उन्‍होंने कहा कि पेपर लीक कराने वाले भाजपा सरकार के समर्थक हैं। इसीलिए इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती और आए दिन परीक्षाओं का पेपर लीक होता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को रोजगार नहीं देना है, इसलिए वह आयोजित परीक्षाओं का पेपर लीक करवा कर साजिश रचती है। जांच एसआइटी को सौंपकर मामले में लीपापोती कर देती है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)की सरकार बनने के बाद इस तरह के सारे मामलों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

कांग्रेस ने बीजेपी पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने एक लिस्ट भी जारी की है और दावा किया है कि ये सभी एग्जाम योगी सरकार में पेपर लीक के चलते रद्द हो गए।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी पेपर लीक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए यूपी-बिहार म कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाने का आरोप लगाया है।

नकल माफियाओं की अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में हम नकल माफिया को ठहरने नहीं देंगे। अभी तक इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। इसके साथ ही इन लोगों की अवैध संपति को भी जब्त किया जाएगा। हम इनकी सारी अवैध संपति पर बुलडोजर भी चलवाएंगे।

 

यूपी के इन शहरों से पकड़े गए सॉल्वर गैंग
प्रशांत कुमार ने इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि UP TET की परीक्षा 2 पालियों में होनी थी। 2336 सेंटर पर 19,99,418 परीक्षाथियों को परीक्षा देनी थी। परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग्स को पकड़ने के लिए हमने एक जाल बिछाया। बीती रात से अभी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से 23 लोगों को पकड़ा गया है। लखनऊ से 4, मेरठ से 3, वाराणसी और गोरखपुर में दो व्यक्तियों को पकड़ा है। कौशांबी से एक व्यक्ति और प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है। इन सभी लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से पेपर की फोटो कॉपी बरामद हुई है।  इन कागजों को शासन से शेयर करने के बाद पता चला कि यह टीईटी के प्रश्नपत्र थे। शासन ने फैसला लिया कि इन परीक्षाओं को रद्द किया जाए। अगले 1 महीने के भीतर यह परीक्षा दोबारा कराई जाएगी।