Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई,लंच तक पांच विकेट पर 84 रन

कानपुर। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को असामान्य उछाल वाली ग्रीनपार्क की पिच भारतीय बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान ले रही है। पहली पारी में 49 रन की बढ़त लेने वाली मेजबान टीम ने भोजनावकाश तक अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट महज 84 रन पर खो दिये हैं। लंच के समय पहली पारी के शतकवीर श्रेयस अय्यर (18) और रविचंद्रन अश्विन 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुये थे। इससे पहले भारत ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 14 रन से आगे खेलना शुरू किया। न्यूजीलैंड को आज पहली सफलता चेतेश्वर पुजारा (22) के विकेट के तौर पर मिली जो काइल जेमिसन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये। पारी के 15वें ओवर में एजाज पटेल ने नये बल्लेबाज कप्तान आंजिक्य रहाणे को मात्र चार रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर भारतीय उम्मीदों को करारा झटका दिया।

मैच से पहले आउट आफ फार्म चल रहे पुजारा और रहाणे से खेल प्रेमियों को काफी आशायें थी मगर अब इसके लिये उन्हे अगले मैच का इंतजार करना पड़ेगा। भारत की दूसरी पारी अभी संभली नहीं थी कि टिम साउदी ने मयंक अग्रवाल (17) को टाम लाथम के हाथो कैच आउट करा कर चौथा झटका दिया जबकि नये बल्लेबाज रविन्द्र जडेजा को पगबाधा आउट किया। पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले जडेजा दूसरी पारी अपना खाता भी नहीं खोल सके थे और मात्र दो गेंद खेलने के बाद पवेलियन लौट गये।