Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

अमन के बाद एक और हॉस्पिटल पर लटकी कार्रवाई की तलवार

अम्बेडकरनगर। धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों की मनमानी का आलम थम नहीं रहा है। बच्चेदानी के ऑपरेशन में लापरवाही से महिला की मौत के मामले में अमन हॉस्पिटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और अस्पताल को सील कर दिया गया था। अब एक प्रसूता की मौत के मामले में दूसरे अस्पताल पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

एक और जिस अस्पताल पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है वह जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर के बसखारी रोड पर संचालित है। बसखारी रोड का अस्पताल के जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात महिला चिकित्सक का है। बताया जाता है कि संविदा की महिमा चिकित्सक निजी तौर पर अस्पताल का संचालन करती है। महिला चिकित्सक पर आरोप है कि प्रसूता की मौत लापरवाही से तब हो गई जब सीजर के लिए करीब 40 हजार रुपए की वसूली की गई थी।

आरोप यह भी है कि महिला की जहां मौत के बाद अस्पताल प्रशासन मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए अतिरिक्त धन की मांग की जा रही है। 15 हजार रुपए दे पाने में असमर्थ महिला के परिजनों को मृत्यु का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।महिला के पुत्र ने सीएमओ से शिकायत की थी। शिकायत के बाद सीएमओ ने जांच कराई। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इससे बसखारी रोड के हॉस्पिटल पर कार्रवाई होना सुनिश्चित माना जा रहा है।