Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

बाल सदन में बच्चों के साथ मनाया एकादशी का त्योहार

सुभाष अग्रवाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा। पत्रकार समाज कल्याण समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने बाल सदन(अनाथ आश्रम) महोबा में ‘ग्यास’ त्योहार के मौक़े पर दीप प्रज्वल्लन करके निराश्रित बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर दर्जन भर से अधिक पत्रकार साथी उपस्थित रहे दीपावली के बाद ग्यास त्योहार के मौक़े पर बीती शाम पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय आवाहन पर ज़िलाध्यक्ष उमाकान्त द्विवेदी के नेतृत्व में अनाथ आश्रम में मासूम बच्चों के बीच जाकर संगठन के दर्जन भर से अधिक सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर बच्चों को मिठाईयां वितरित की गयीं।

बाल सदन महोबा में प्रबन्धक राजकुमार बताते है कि कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे बेहद खुश हो जाते हैं। वहीं संगठन के जिला प्रभारी नितिन नामदेव का कहना है कि अपनों से दूर नौनिहालों और निराश्रित बच्चों के साथ त्योहार मनाने में आत्मिक सुख मिलता है।

पत्रकार संगठन के ज़िलाध्यक्ष उमाकान्त द्विवेदी का कहना है कि पत्रकार हितों के साथ ही समाजसेवा से जुड़े ऐसे कार्य सभी साथीगण करते रहें ताकि सामाजिक सहयोग से वंचित वृद्धजन, ग्रामीण परिवेश में महिला एवं बच्चों के साथ ज़रूरी मौकों पर संगठन अपनी भूमिका अदा कर सके। इस मौक़े पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के विधान केसरी समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार अनिल बाबू सेन, नगर संवाददाता-रोली गुप्ता, पत्रकार समाज कल्याण समिति के ज़िला संरक्षक-अरविंद कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष-उमाकान्त द्विवेदी, ज़िला प्रभारी-नितिन कुमार नामदेव, विधिक सलाहकार-कौशलेंद्र राठौर, सुभाष अग्रवाल, राम सिंह, सोहित कुमार द्विवेदी, वीरेंद्र सक्सेना, धर्मेंद्र कुमार सेन, सोमेश कुमार गुप्ता समेत एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।