Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

भाजपा के लिये ‘जेम’ का मतलब झूठ, अहंकार और मंहगाई: अखिलेश

कुशनीगर । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमित शाह द्वारा सपा के ‘जेम’ फार्मूले का मतलब जिन्ना, आजम और मुख्तार बताये जाने के जवाब ने भाजपा के लिये जेम का मतलब झूठ, अहंकार और मंहगाई बताया है। कुशीनगर से समाजवादी विजय यात्रा के साथ फाजिलनगर पहुंचने पर एक जनसभा को संबोधित करते हुुये अखिलेश ने भाजपा के ‘जेएएम’ को झूठ, अहंकार और मंहगाई बताते हुये चुटकी ली कि “उन्होंने हमें ‘जेम’ भेजा है और हम उन्हें ‘बटर’ भेज रहे हैं।” उन्होंने कहा कि ‘बटर’ का पूरा मतलब कुछ दिन बाद बतायेंगे।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा को अपने ‘जेएएम’ अर्थात झूठ, अहंकार और महंगाई का जवाब देना होगा कि जनता को उसने ये तीनों सौगातें क्यों दी। गौरतलब है कि शनिवार को आजमगढ़ की रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के ‘जेएएम’ फार्मूले को जिन्ना, आजम खान और मुख्तार का संक्षिप्त रूप बताया था। हाल ही में अखिलेश ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना महात्मा गांंधी, सरदार पटेल और पं नेहरू से की थी जिससे सियासी आरोप प्रत्यारोप शुरु हो गया।

इससे पहले कुशीनगर में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद सपा की सरकार बनने पर गरीबों को पूरे साल मुफ्त भोजन देने का भी वादा किया। सत्तापक्ष द्वारा चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश करने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, “समाजवादियों का घोषणापत्र आने दीजिये, सभी तरह का ध्रुवीकरण सपा के पक्ष में हो जाये।”उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर साल भर गरीबों कोे मुुफ्त भोजन मिलेगा, जबकि भाजपा ने पहले दीवाली तक और अब होली तक गरीबों को मुफ्त भोजन देने की योजना को आगे बढ़ाया है।