Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

खुशखबरी : 34% महंगाई भत्ता देने की तैयारी

लखनऊ। यूपी सरकार अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने जा रही है। यूपी में 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ डीए देने की घोषणा जल्द हो सकती है। यूपी में करीब 16 लाख कर्मचारी हैं और 12 लाख पेंशनर्स हैं। इनको अभी तक 31% डीएम मिल रहा था, अब ये बढ़कर 34% हो जाएगा। आम तौर पर राज्य सरकार भी केंद्र के बराबर ही डीए में बढ़ोतरी करती है।

साल में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता
राज्य सरकार साल में दो बार कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाती है। पहला जनवरी से जून और दूसरा जुलाई से दिसंबर तक होता है। यह कंज्यूमर महंगाई यानी ऑल इंडिया कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer price Index) पर निर्भर करता है। अगर इसमें इजाफा हुआ तो डीए का भी बढ़ना तय होता है। विधानसभा चुनाव की वजह से यूपी में जनवरी वाला डीए नहीं बढ़ पाया था। सरकार इसको बढ़ाने जा रही है।

पांच से छह महीने लेट रहता है सत्र
उप्र चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे ने बताया कि राज्य सरकार यूपी में शुरू से डीए देने के मामले में छह महीने पीछे रही है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई बार मांग की गई है लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। इस बार भी जनवरी का डीए अभी तक नहीं मिला है, हालांकि वह जल्द मिल जाए तो बेहतर होगा।

220 करोड़ का भार आएगा
कार्मिक विभाग में कार्यरत एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि 3% डीए बढ़ाने के बाद राज्य सरकार पर प्रतिमाह करीब 220 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। जनवरी से जोड़ दिया जाए तो मौजूदा समय करीब 1120 करोड़ रुपए का भार सरकार के रेवेन्यू पर आएगा।