Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

ईरूल गोलीकांड ने पुलिस के दावों की खोली पोल, एसपी विपिन मिश्रा के दावों पर खड़े हो रहे सवाल

सुलतानपुर । बीते दिन की बात करें तो कुरेभार थाना क्षेत्र के ईरूल ग्राम सभा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में वर्चस्व की बू नजर आ रही है । बैरहाल सूत्रों की मानें तो पुलिस ने ग्राउंड फ्लोर पर ना उतर कर कप्तान की खुसामद को लेकर पूर्व में हुए अभय सिंह के विवाद की थ्योरी पर मनगढ़ंत स्क्रिप्ट तैयार करते हुए। बड़े साहब कहे जाने वाले एसपी साहब के गले में कानूनी हड्डी अटका दी है ।

साहब का बयान जारी होते ही तमाम मीडिया संस्थानों ने भी खबर को प्रमुखता से बखूबी पिरो दिया , लेकिन गोलीकांड के जख्मी सत्यवान सिंह के पिता व वादी मुकदमा तेज बहादुर सिंह की तहरीर ने पुलिस की नवइय्यत ही बदल डाली। फिलहाल एसओ कुरेभार श्री राम पाण्डेय के इरादों में सूराख की लम्बी फेहरिस्त नजर आ रही है , चूकिं दूसरे पक्ष के जख्मी बृज कुमार यादव की पत्नी शांति देवी की मानें तो उनके द्वारा 26 नवम्बर को ही लिखित तहरीर देते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर घटना की दास्तान बयां की गयी है और थानाध्यक्ष श्री राम पाण्डेय के कारस्तानी ने तो महकमें को ही बैकफुट पर लाकर खडा कर दिया है ।

फिलहाल ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो भविष्य के गर्भ में हैं लेकिन पत्रकारों पर असत्य एवं भ्रामक खबरों के प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने वाली पुलिस की कलई खुद एसपी विपिन मिश्रा द्वारा जारी किए गए इस गोलीकांड के ब्रीफिंग में देखने को नजर आई है । तो वहीं सरकारी सम्पत्ति को छति पहुंचाने वालों के खिलाफ दम्भ भरने वाली योगी सरकार के मसूबों पर थानाध्यक्ष कूरेभार द्वारा जमकर पानी फेरा गया है , जबकि एसपी की मानें तो सरकारी एम्बूलेंस में तोड़फोड़ को लेकर एसपी विपिन मिश्रा ने एक अलग से घायल सत्यवान सिंह के परिजनों व समर्थकों द्वारा मचाए गए तांडव पर एफआईआर दर्ज करने कही थी बात लेकिन एसपी के आदेश को भी किया गया दरकिनार ।