लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सन्यासी का दिखावा करने का आरोप लगाते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के डर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा पिछले एक डेढ़ महीनों से अगिनत घोषणायें और शिलान्यास के कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
मायावती ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा और अन्य विरोधी पार्टियों का जनता को लुभाने बरगलाने का नाटक शुरू हो गया है। केन्द्र व यूपी की भाजपा सरकार ने पिछले डेढ़-दो महीनाें में थोक में भरमार घोषणाएं, शिलान्यास एवं अधकच्चे कार्यों के उद्घाटन व लोकार्पण किये हैं, जो इस बार विधानसभा चुनाव में होने वाली हार को काफी कुछ दर्शाता है।
उन्होने कहा “ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बताना है कि उनकी तरह, मेरा भी खुद का अपना परिवार नहीं है। फर्क केवल इतना है कि इन्होंने दिखावे के लिए सन्यासी होने का गेरुवा चोला पहन लिया है लेकिन मैंने यह सब नहीं किया है। इनका मूल परिवार केवल आरएसएस है लेकिन मेरा मूल परिवार सभी वर्गों व सभी धर्मों के लोग हैं तथा मैंने अपनी सरकार में सभी धर्मों के लोगों के हितों का एक समान ध्यान दिया है, लेकिन इन्होंने केवल एक ही धर्म के लोगों में से कुछ विशेष जातियों के हितों का ही खास ध्यान रखा है।”
बसपा अध्यक्ष ने कहा “ इसके साथ ही, पार्टी में यदि मेरे भाई-बहिन व रिश्तेे-नाते तथा पार्टी के अन्य लोगों के भी भाई-बहिन व रिश्ते-नाते आदि निःस्वार्थ भावना से कार्य करते हैं तो यह कोई परिवारवाद में नहीं होता है। यह सब भी इनको ध्यान में रखकर तब बी.एस.पी. के ऊपर कोई ऊंगली उठानी चाहिये।”
More Stories
नवाबों के शहर लखनऊ में बकरीद पर चार लाख का बकरा
सपा को झटका, 20 से ज्यादा नेता भाजपा में शामिल
माफिया मुख्तार का शव लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हुआ काफिला