Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

मोदी देंगे देश को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का तोहफा

सुलतानपुर। दशकों से उपेक्षित पूर्वांचल में विकास और रोजगार की संभावनाओं के लिये मील का पत्थर बनने को तैयार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री अपरान्ह 0220 बजे सुलतानपुर पहुंचेंगे। करीब एक घंटा 45 मिनट के प्रवास के दौरान वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर 45 मिनट तक वायुसेना के लड़ाकू विमानों का रोमांचकारी प्रदर्शन होगा। एयर शो में सुखोई, मिराज, राफेल, एएन 32 जैसे प्लेन शामिल रहेंगे।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रदेश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। कोविड की दो लहरों के बावजूद इसको 36 महीने में तैयार किया गया। देश के लिए यह जहां धरोहर है। वहीं प्रदेश के लिए रीढ़ की हड्डी होगा। इसके दोनों तरफ औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे, जिसमें मशीनरी, फूड प्रोसेसिंग, डेयरी.मिल्क डेवलपमेंट होगा। जो लोग यहां से बाहर जाते हैं, उन्हें यहां रोजगार मिल सकेगा। बिहार और झारखंड के लोगों को फायदा मिलेगा वो सीधे दिल्ली पहुंचेंगे।

एडीजी कानून व्यवस्था एसएन सावंत ने बताया कि पीएम की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जिले की पुलिस के साथ छह पुलिस अधीक्षक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास कड़ा पहरा लगा दिया गया है। फिलहाल 3 फाइटर प्लेन आ गए हैं। सोमवार को पुनः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त फाइटर प्लेन पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे पर प्रतिदिन रिहर्सल कर रहे हैं।