Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

मोदी का तीन दिवसीय उप्र दौरा कल से: बुंदेलखंड को मिलेगी 4000 करोड़ की सौगात देंगे मोदी

लखनऊ। विकास के दम पर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावे को पुख्ता करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर से शुरू हो रहे अपने तीन दिवसीय दौरे में महोबा में 3285 करोड़ रूपये की सिंचाई परियोजनाओं का उपहार देकर बुंदेलखंड की प्यास बुझायेंगे जबकि झांसी में 400 करोड़ रूपये की लागत वाले डिफेंस इंडस्ट्रियल कारीडोर का उदघाटन कर आर्थिक रूप से पिछले इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को पुख्ता करेंगे। इसके अलावा वह लखनऊ में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री सबसे पहले शूरवीर आल्हा ऊदल की नगरी महोबा जायेंगे जहां वह 3285 करोड़ रूपये की अर्जुन सहायक व रतोली बांध और ललितपुर जिले की भोनी बांध परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह ‘हर घर नल से जल’ योजना और हमीरपुर जिले के लिए स्प्रिंकलर सिंचाई योजना के साथ लोक निर्माण विभाग की तमाम अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। इसके संचालन से महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर जिलों में लगभग 65000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई में मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्र के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र को पीने योग्य पेयजल भी उपलब्ध होगा।

भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सेंगर ने गुरूवार को कहा कि गैर भाजपा सरकारों की उपेक्षा व प्राकृतिक आपदाओं के झंझावातों में उलझकर साल दर साल बदहाली के शिकार हुए बुंदेलखंड में विकास को नए आयाम देने तथा यहां मूलभूत सुविधाओं की अवस्थापना के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच वर्षों में महोबा का तीसरा दौरा है। वर्ष 2016 में उन्होंने पहली बार यहां का दौरा किया था और इस पथरीली बंजर भूमि को जल से संतृप्त करने का बीड़ा उठाया था। बीते समय मे यहां केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई ओर पेयजल की विभिन्न परियोजनाओं को त्वरित ढंग से पूरा कराया गया।

हमीरपुर महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बुंदेलखंड के निवासियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। उनकी महोबा में रैली अभूतपूर्व होगी। भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली की सफलता के लिए जोर.शोर से प्रयास किये जा रहे है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशन में कार्यकर्ताओ की टीमें घर.घर जाकर लोगो को पीले चावल देकर रैली में पहुंचने के लिए निमंत्रित कर रही है।

बाद में मोदी वीरंगना की भूमि झांसी जायेंगे जहां वह यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड में 400 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास करेंगे जबकि गरौठा में तीन हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत वाली 600 मेगावाट के अल्ट्रामेगा सोलर पावर पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर निर्मित अटल एकता पार्क का उद्घाटन करेंगे।

महोबा और झांसी को विकास परियोजनाओं का उपहार देने के बाद श्री मोदी लखनऊ में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे जबकि 20 और 21 नवंबर को वह गोमतीनगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय में राज्यों के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के सम्मेलन में भाग लेंगे। पहली बार यूपी में हो रहे इस सम्मेलन का उदघाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस सम्मेल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में सभी प्रदेश के डीजीपी, अर्द्ध सैनिक बलों, जांच व खुफिया एजेंसियों के प्रमुख समेत करीब 80 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।