Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

महोबा से आज शुरू होगी प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन की उप्र यात्रा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार से तीन दिन की उत्तर प्रदेश यात्रा पर महोबा, झांसी और लखनऊ आयेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक मोदी यात्रा के पहले चरण में बुंदेलखंड में महोबा और झांसी जायेंगे। इस क्रम में प्रधानमंत्री दिल्ली से दिन में दो बजे खजुराहो हवाईअड्डे पर पहुंचेगे। यहां से हेलीकॉप्टर से वह लगभग ढाई बजे महोबा पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। महोबा में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी बहुप्रीक्षित अर्जुन सहायक बांध परियोजना सहित विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

इसके बाद शाम चार बजे मोदी हेलाकॉप्टर से झांसी से लिये रवाना होंगे। झांसी में शाम पांच बजकर 25 मिनट पर झांसी किले में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व समारोह के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। उल्लेखनीय है कि रानीलक्ष्मी बाई की 193वीं जयंती के अवसर पर 17 नवंबर को तीन दिवसीय राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में 400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले झांसी नॉड का भी उद्घाटन करेंगे।

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 नवंबर को इस समारोह का उद्घाटन किया था। इस मौके पर मोदी सिंह और योगी के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी झांसी में अटल पार्क के निर्माण की योजना की आधारशिला रखने के साथ झांसी क्षेत्र में पयेजल संकट काे दूर करने के लिये चल रहे जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर नल से जल’ परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। शाम सात बजे प्रधानमंत्री आयोजन स्थल से रवाना हो जायेंगे।

यात्रा के अगले चरण में मोदी झांसी से लखनऊ पहुंचेगे। यहां वह पुलिस आयुक्तों के तीन दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन का उद्घाटन आज गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ प्रवास के दौरान सुरक्षा इंतजामों की व्यापक तैयारियां की गयी हैं।