Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

कनाडा से आई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति का जौनपुर में हुआ जोरदार स्वागत

जौनपुर। सदियों पहले काशी से गायब हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर कनाडा सरकार ने वापस भेजी और रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंची मूर्ति का भव्य स्वागत किया गया ।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार को काशी में इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे ।

मूर्ति अयोध्या से चलकर सुल्तानपुर से प्रतापगढ़ होते हुए आज जिले की सीमा मुंगराबादशाहपुर के दौलतिया मंदिर पर पहुंची, जहां पर राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव समेत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य प्रसाशनिक अधिकारियों ने शाम को मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को 111 ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार व फूल वर्षा के बीच प्राप्त किया।


उसके बाद मछलीशहर में पुष्प वर्षा स्वागत के पश्चात जौनपुर शहर के पॉलीटेक्निक चौराहा पर भारत विकास परिषद व गंगा समग्र मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा का ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच भव्य स्वागत हुआ फिर कोतवाली चौराहा पर 111 ब्राह्मणों मंत्रोच्चार कर मूर्ति का स्वागत किया गया। इसके उपरांत चहारसू चौराहा, सद्भावना पुल, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए वाहन से सिरकोनी बाजार , जलालपुर चौराहा पर स्वागत के उपरांत वाराणसी सीमा पर देवी के वाहन को काशी के श्रद्धालुओं को सौंप दिया गया ।