Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

उ.प्र. विधानसभा चुनाव 2022 : राजनाथ सिंह ने कहा, ना बुआ चाहिए ना बबुआ, यूपी को फिर चाहिये बाबा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ण बहुमत की सरकार दोबारा बनने का दावा करते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को ना बुआ (मायावती) चाहिए ना बबुआ (अखिलेश) चाहिए, यूपी को एक बार फिर बाबा (योगी आदित्यनाथ) चाहिए। टीडी कालेज परिसर में काशी क्षेत्र बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने जा रही है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम सुनते ही गुंडे- माफियाओं के दिल में दहशत पैदा हो जाती है। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है, जिससे प्रदेश में निवेश भी आया है।

उन्होंने अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किस कब्र से जिन्ना को निकाल रहे हैं। किस बोतल से जिन्ना को निकाला जा रहा है। अखिलेश और मायावती को घेरते हुए उन्होने कहा कि यूपी को ना बुआ चाहिए ना बबुआ चाहिए, यूपी को एक बार फिर बाबा चाहिए। श्री सिंह ने कहा “ हम जो कहते हैं वह करते हैं। राम मंदिर और धारा 370 इसके उदाहरण हैं। हमारा भारत दुनिया की नजरों में कमजोर भारत नहीं रहा है। हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन अगर कोई हमें छेड़ता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। उज्जवला योजना पर बात करते हुए उन्होंने कहा की हमनें घर-घर सिलेंडर पहुंचा दिए हैं, साथ ही गांव में बिजली देने का काम किया है, आगे आने वाले समय में एक भी ऐसे परिवार नहीं बचेगा जिसके पास अपनी छत नहीं होगी। सबको पक्का घर मिलेगा।”