Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

सोना 340 और चांदी 780 रुपये महंगी

मुंबई । वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में आई जबरदस्त तेजी के बल पर आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 340 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 780 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.87 प्रतिशत की तेजी लेकर 1865.60 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.94 प्रतिशत चमककर 1865 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी हाजिर 2.23 प्रतिशत की छलांक लगाकर 25.17 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

विदेशी बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। इस दौरान सोना 340 रुपये की बढ़त लेकर 49196 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 330 रुपये चढ़कर 49189 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसी तरह चांदी भी 780 रुपये महंगी होकर 66668 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 730 रुपये चमककर 66760 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।