Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

पुलिस की अन्देखी से हुआ गैंगवार , अभ्यस्त अपराधी को मिल रही थी पनाह

सुलतानपुर । सुलतानपुर जनपद के थाना कुरेभार क्षेत्र की बात करें तो इन दिनों माफियाओं की बैठकी का अड्डा बनता नजर आ रहा है और पुलिस के नाम पर खांकी धूल फांकती नजर आ रही है । जिसका नतीजा गुरूवार की देर रात देखने को मिला , अवैध शराब करोबार से जुड़ा मामूली टुटपुँजिया सा मवाली आज सलतनत को सम्भालने की फिराक में किंग मेकर बनने की कोशिश करने लगा । चूंकि सत्यवान सिंह ऊर्फ विपिन सिं पर सूत्रों की मानें तो आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है , और एसओ श्री राम पाण्डेय की रहनुमाई में टुटपुँजिया सत्यवान सिंह गुलजार हो रहा था ।

कभी क्षेत्र के मानिंद कहे जाने वाले प्रेम लाल सिंह के साथ चलने वाले सत्यवान सिंह को अपने ही नेता के पुत्र द्वय अमर सिंह व अभय सिंह की सलतन रास ना आई और सत्यवान ने मुखाफलत की राह चुन ली और यही से शुरू हुई आदवत की जंग । इस जंग में मलाई खांकी ने भी खाई और दूसरी तरफ खादीधारियों ने भी जमकर काटी जिसका नतीजा रहा कि मामूली विवादों से शुरू हुआ सफर अब मौत के पैगाम तक जा पहुंचा है । जी हां अगर थानाध्यक्ष करेभार क्राईम पर लगाम कसने की कोशिश में लगे होते तो यह वाक्य सायद ही आज होता और सत्यवान सिंह आज सलाखों के पीछे होता ।

चूंकि दुर्गा पूजा के दर्मियान होने वाले भण्डारे पर अभय सिंह को कुख्यात सत्यवान सिंह नें जानलेवा हमला करते हुए जमकर उपद्रव मचाया था , मामला जब मीडिया की सुर्खियों में आया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन लेकिन सत्यवान सिंह की गिरफ्तारी से गुरेज करते नजर आयी , नतीजा यह रहा कि पुलिस फिर गैंगस्टर द्वय में हुई नुराकुश्ती में मुंह के बल दिखती नजर आयी ।

यह कहते हैं एसओ कुरेभार

जब इस बाबत थानाध्यक्ष कुरेभार से वार्ता की गयी तो उन्होंने मामले से कन्नी काटते हुए कहाकि किसी भी पक्ष से अभी तक नहीं मिली है तहरीर , तो वहीं घायल कुख्यात सत्यवान के इलाज के दरमियान हुए तोडफ़ोड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा के दम्भ पर उठ रहे सवाल , आखिरकार किसके सह पर दहशतगर्दों पर नहीं हो रही कार्यवाही ।