Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

अपरिहार्य कारणों के चलते यूपीटीईटी परीक्षा निरस्त, योगी ने उठाए हितकारी एवं कड़े कदम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) परीक्षा रविवार को अपरिहार्य कारणों का हवाला देतेे हुये निरस्त कर दी गई है। समूचे प्रदेश में 2554 केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा निर्धारित समय सुबह दस बजे शुरू हुयी थी मगर करीब आधे घंटे बाद परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा निरस्त होने के निर्देश आ गये। डीआईओएस को भेजे निर्देश में बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा निरस्त की जा रही है। सभी जिलाधिकारी और पुलिस प्रमुख अपने जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखें। परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी।

UPTET की परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह अरेस्ट।

STF ने सॉल्वर समेत 16 सदस्यों को अरेस्ट किया।।

नैनी से 8, झूंसी से 3, जार्जटाउन से 5 अरेस्ट।

प्रतापगढ़, बिहार, सोनभद्र, चित्रकूट के निवासी हैं…

एडीजी कनून व्यवस्था के अनुसार सॉल्वर गैंग से जुड़े तमाम लोगों को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है। वहीं एसटीएफ इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप पर पेपर लीक किया गया था। प्रशांत कुमार ने बताया कि गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा में व्हाट्सएप ग्रुप पर एग्जाम का पेपर वायरल हुआ था, जिसके बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि पेपर कराने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। वहीं अब ये एग्जाम एक महीने बाद फिर से होगा। हालांकि एप्लीकेंट्स को इसके लिए फीस दोबारा नहीं देनी पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार ने UPTET के पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। यूपी में करीब 2500 से अधिक सेंटरों पर एग्जाम हो रहा था। पेपर लीक की खबर के बाद तुरंत सरकार ने यह फैसला किया है।

परीक्षा निरस्त होने की सूचना मिलने के बाद अभ्यर्थियों से आंसर शीट वापस ले ली गयीं। इस दौरान कई स्थानों पर परीक्षा कैंसल होने की वजह साफ न होने के चलते अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। सूत्रों के अनुसार प्रयागराज में पेपर लीक होनेे की वजह से परीक्षा निरस्त करनी पड़ी है। प्रदेश के सभी जिलों में 2554 केन्द्रो पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 21 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।

परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। परीक्षा में शामिल होने के लिये जरूरी मूल प्रतिलिपियों के साथ न लाने पर कई केन्द्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया जिससे नाराज अभ्यर्थी और उनके अभिभावक संचालकों से उलझते दिखायी पड़े जबकि कई अभ्यर्थी आंसुओं के साथ परीक्षा देने की गुहार लगाते दिखायी दिये हालांकि परीक्षा निरस्त होने की सूचना से उनके चेहरे खिल उठे और अगली बार उन्होने निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का वचन दिया।