Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

झांसी: किले से फसाड लाइटें चुराने वालों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई के ऐतिहासिक किले की दीवारों को चमकाने के लिए लगायी गयीं फसाड लाइटों की चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गयीं हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने इस मामले में शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि किले से 10 से 11 फसाड लाइटें चोरी होनी की सूचना मिली थी जिसके बाद टीमें गठित कर दी गयी हैं जो लगातार चोरों की खोजबीन में लगी हैं। ऐतिहासिक किले को रोशनी से जगमग करने के लिए लगाई गई फ़साड़ लाइट नगर निगम के लिए मुसीबत का कारण बन गई हैं।

चोरों ने कोतवाली के पीछे से बिजली का कनेक्शन काटकर फ़साड लाइट चोरी कर ली। इसकी जानकारी ठेकेदारों ने पुलिस को दी और इसके बाद शहर कोतवाल देवेश शुक्ला ने बीते रोज घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया और उसके बाद वह छुट्टी चले गए। ठेकेदारों की ओर से लिखित में इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गयीहै लेकिन मामले की जानकारी होने पर टीमों को गठन कर दिया गया है। इस मामले में महापौर रामतीर्थ सिंघल ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि यह लापरवाही ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत नगर आयुक्त प्रशासन द्वारा कर दी गई है।


गौरतलब है कि 19 नवम्बर को वीरांगना की धरती झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया था।