Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

योगी ने गोण्डा में किया एशिया के सबसे बड़े एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास

गोण्डा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 450 करोड़ रूपये की लागत से 65.61 एकड़ में बनने वाले 350 केएलडी प्रतिदिन क्षमता के एशिया के सबसे बड़े एथेनाॅल प्लान्ट का शिलान्यास किया। एथेनाॅल प्लान्ट का शिलान्यास करने के पहले सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व लाभों का वितरण किया। बटन दबाकर शिलान्यास करने के उपरान्त मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा इसलिए वे आज गोण्डा के किसानों और नौजवानों को बड़ी सौगात देने एक माह के अन्दर दोबारा गोण्डा आए हैं।

उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक विवेक सरावगी का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि मैजापुर में बन रहा एथेनाॅल प्लान्ट एशिया का एकमात्र सबसे प्लांट है। इस प्लांट के बनने से जिले के 60 हजार किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर यह प्लांट जनपद के किसानों व युवाओं के लिए तरक्की का द्वार खोलेगा वहीं 15 मेगावाट विद्युत उत्पादन से पूरे देवीपाटन मण्डल को जगमग करने का भी काम करेगा। प्लांट बन जाने से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करने में मदद मिलेगी तथा गन्ने की खेती के प्रति किसानों का रूझान भी बढ़ेगा।

उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीसीएम ग्रुप की एक अलग और अच्छी छाप है जिसका फायदा गोण्डा के किसानों को अवश्य मिलेगा। इस प्लांट की स्थापना से आज जनपद गोंडा में भावी पीढ़ी के लिए एक इतिहास लिख गया है, जिससे विकास के नए क्षितिज आगाज हो सकेगा। एथेनॉल प्लांट के बन जाने पर इसमें हजारों किसानों को सीधा फायदा मिलेगा,और किसानों की खुशहाली का नया रास्ता खुलेगा।