Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

मुंबई । वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, एसबीआई, एनटीपीसी, टाटा स्टील समेत 21 कंपनियों में हुई बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 396.34 अंक लुढ़ककर 60,322.37 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 110.25 अंक टूटकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 17,999.20 अंक पर आ गया। हालांकि बड़ी और मझौली कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों के शेयर में लिवाली देखी गई। मिडकैप 59 अंक उतरकर 26,416.82 अंक जबकि स्मॉलकैप 52.63 अंक बढ़कर 29,228.34 अंक पर रहा।


इस दौरान 13 समूहों में गिरावट जबकि शेष छह में तेजी रही। ऊर्जा 2.12, बेसिक मैटेरियल्स 0.71, एफएमसीजी 0.63, वित्त 0.77, हेल्थकेयर 0.85, दूरसंचार 0.38, यूटिलिटीज 0.57, बैंकिंग 1.00, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.58, धातु 0.52, तेल एवं गैस 1.22, पावर 0.17 और रियल्टी समूह के शेयर 0.88 प्रतिशत गिर गये। बीएसई में कुल 3474 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1729 बिकवाली जबकि 1602 में लिवाली हुई वहीं 143 के भाव स्थिर रहे। एनएसई में 37 कंपनियां लाल जबकि 13 हरे निशान पर रहीं।


वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख देखा गया। जर्मनी का डैक्स 0.20 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.11 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसैंग 1.27 प्रतिशत की तेजी पर रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.14 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.33 प्रतिशत गिर गया।