Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा पहला टी20 इंटरनेशनल

जयपुर। सवाई मान सिंह स्टेडियम में कभी भी इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेला गया है और भारत तथा न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार को यहां खेला जाने वाला यह पहला टी 20 इंटरनेशनल होगा। हालांकि यहां खेले गए 90 टी20 मैचों में 36 बार पहले बैटिंग करने वाली और 54 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। वहीं आईपीएल 2019 से यहां 7 मैच हुए जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 6 मुक़ाबले जीते हैं।


इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 मैच खेले गए हैं। इसमें से 9 मैच न्यूज़ीलैंड ने जीते हैं और 8 मैचों में भारत को जीत मिली है। 2018 के बाद से इन दोनों टीम के बीच 9 मुक़ाबले हुए हैं जिसमें से 6 मैच भारत ने जीते हैं और 3 मैच में जीत न्यूज़ीलैंड की झोली में गिरी है। एक बात गौर करने वाली है कि न्यूज़ीलैड के ख़िलाफ भारत का विनिंग पर्सेंटेज सबसे बुरा (47.0%) है। इसके अलावा भारत का इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 52.6% विनिंग पर्सेंटेज है और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 56.5 फीसदी है।


बड़ी बाउंड्री होने के कारण यहां स्पिनरों को गेंदबाज़ी करने में सहूलियत होती है। 2019 के बाद से इस पिच पर स्पिनरों ने 7.5 की रन दर से 27 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 29.6 रहा है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ों की इकॉनमी 8.7 है और औसत 26.8 है।