Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।

यह भी पढ़े: संजय राउत ने दिए महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के संकेत

दो बार के स्थगन के बाद चार बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष तथा सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच फिर तीखी नोक झोंक और आरोप-प्रत्यारोप की साथ हंगामा हो गया। दोनों पक्षों से सदस्यों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर एक दूसरे पर जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे सदन में भारी शोर शराबा शुरू हो गया। पीठासीन अधिकारी किरीट सोलंकी ने सदस्यों से शांत होने को कहा लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी और श्री सोलंकी ने दो मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।