Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

कोविड टीकाकरण में 203.21 करोड़ से अधिक टीके लगे

नयी दिल्ली: देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 203.21 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक दो अरब तीन करोड़ 21 लाख 82 हजार 347 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 20 हजार 557 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 46 हजार 323 हो गयी है।

यह भी पढ़े: सत्रह वर्ष के युवा भी मतदाता सूची के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं: आयोग

यह संक्रमित मामलों का 0.33 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 5.18 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 19 हजार 216 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 32 लाख 86हजार 787 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.47 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 96 हजार 783 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 87 करोड़ 40 लाख 8 हजार 37 कोविड परीक्षण किए हैं।