Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

पार्थ चटर्जी की अवैध संपत्ति में कौन है ‘ऊपर का हिस्सेदार’ : भाजपा

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और सुश्री अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में बरामद संपत्ति में ‘ऊपर के हिस्सेदार’ का नाम उजागर करने की मांग की। केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आज आप सबके माध्यम से मैं देश की जनता को याद दिलाना चाहती हूं कि जो लोग मां, माटी, मानुष का नारा देते थे। आज वो केवल एक ही आवाज निकाल रहे हैं पैसा, पैसा पैसा। इस शब्द के अलावा उनके पास कहने को कुछ नहीं है।”

यह भी पढ़े: सोनिया के साथ स्मृति ईरानी के अभद्र व्यवहार के गवाह हैं कई सांसद: कांग्रेस

श्रीमती लेखी ने कहा कि यदि पार्थ चटर्जी के दस्तावेज देखें जायें, चाहे अर्पिता की आवाजें सुनी जाये, चाहे इनके मंत्रियों के यहां जो छापे पड़े उनकी कहानी देखें, तो एक ही बात समझ में आती है कि करीब 50 करोड़ रुपये अर्पिता के यहां से बरामद हुए और 9 किलो के आसपास सोना मिला है, अनगिनत संपत्ति के दस्तावेज मिलें हैं। उन्होंने कहा कि श्री पार्थ चटर्जी की एक और जानकार सुश्री मोनालिसा दास जो 2014 में एक विश्वविद्यालय में भर्ती हुई, आज वो वहां प्रोफेसर हैं और बांग्ला विभाग की अध्यक्ष हैं। उनके नाम पर 10 फ्लैट के कागज हैं।

यह भी पढ़े: आदिवासी मंत्रियों ने की मांग, सोनिया गांधी करें क्षमायाचना

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “हैरानी की बात ये है कि जहां पैसे का अंबार निकल रहा है, वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी एकदम चुप बैठी हैं। नारदा, शारदा चिटफंड, कोयला एवं आज जो शिक्षक भर्ती में घोटाले सामने आए हैं, ईडी को इसकी अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि सुश्री अर्पिता मुखर्जी के दो बयान आये हैं। उन्होंने कहा है कि श्री पार्थ चटर्जी ने उनके घर को एटीएम बना दिया था। अर्पिता ने दूसरी बात यह कही है कि नीचे से ऊपर तक पैसा जाता था। उन्होंने सवाल किया, “नीचे वाले कौन है ये तो समझ में आ गया, लेकिन ऊपर वाले कौन है, ये भी सामने आना चाहिए।”
श्रीमती लेखी ने कहा कि यह पता चलना चाहिए कि इस संपत्ति में किस किस को कितना हिस्सा मिला है और ये कैसे अर्जित की गयी है।