लखनऊ। यूपी में लगातार चल रही बिजली कटौती ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात ऊर्जा मंत्री से लेकर विभाग के बड़े अफसरों को तलब किया। उनसे कटौती का कारण पूछा और नाराजगी जताई। कहा, ”यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसमें तत्काल सुधार करें और तत्काल अघोषित कटौती को रोका जाए।”
जरूरत पड़े तो बिजली की खरीदारी बढ़ाएं
सीएम योगी ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से कहा कि अगर जरूरत हो तो बिजली खरीदारी को बढ़ाकर पब्लिक को राहत पहुंचाई जाए। सीएम ने कहा कि अफसरों की फीडर वाइज जवाबदेही तय की जाए। यही नहीं, संबंधित अधिकारी रोज हर जिले की समीक्षा करें। हर जिले में कंट्रोल रूम बनाएं। जिले में नियमित रूप से डीएम बिजली व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें।
बिजली सप्लाई में जल्द सुधार लाएं: सीएम
सीएम योगी ने कहा, ”तत्काल विद्युत व्यवस्था में सुधार लाएं। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि यूपी में कहीं भी फाल्ट हो तो तुरंत उसे अटेंड किया जाए। शहर हो या गांव, जहां कहीं भी ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना मिले, जल्द वहां ट्रांसफॉर्मर बदला जाए।
More Stories
लखनऊ नगर निगम अब होगा डिजिटल- 1 मई से बदल जाएगा सिस्टम
फुले फिल्म की रिलीज़ रोकने पर AAP कार्यकर्ताओं का हज़ारों में विरोध
लखनऊ में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण पर मारा तगड़ा वार