Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

कृषि कानून वापस लेकर प्रधानमंत्री ने कुशल राजनीतिज्ञ होने का परिचय दिया

नयी दिल्ली । केन्द्रीय गृृह मंत्री अमित शाह ने तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह कदम उठाकर कुशल राजनीतिज्ञ होने का परिचय दिया है।

श्री मोदी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और संसद सत्र शुरू होने से पहले शुक्रवार को सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा की।

श्री शाह ने इस घोषणा के बाद ट्वीट कर कहा, “कृषि कानूनों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की घोषणा स्वागत योग्य और कुशल राजनीतिक कदम है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों की सेवा करती रहेगी और हमेशा उनके प्रयासों का समर्थन करेगी। ”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी जी की घोषणा में यह अद्भुत बात है कि उन्होंने इस घोषणा के लिए गुरू पर्व के विशेष दिन को चुना है। इससे पता चलता है कि उनके मन में प्रत्येक भारतीय के कल्याण के अलावा कोई अन्य विचार नहीं है। उन्होंने असाधारण शासन कला का परिचय दिया है।”

प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की संविधान सम्मत प्रक्रिया पूरी कर देंगे।