Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

‘भाजपा भगाओ-मंहगाई हटाओ’ पदयात्रा 14 नवम्बर से शुरू करेगी कांग्रेस

लखनऊ । देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवम्बर से उत्तर प्रदेश कांग्रेस ‘महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’ का आयोजन करेगी। 24 नवम्बर तक चलने वाली यह पदयात्रा प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में निकाली जाएगी।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बुधवार को बताया कि यात्रा का मुख्य नारा ‘भाजपा भगाओ- मंहगाई हटाओ’ है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों एवं जन विरोधी कार्यो तथा चंद उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की नीयत के कारण देश प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है। मंहगाई चरम पर है, खाद्य पदार्थो जैसे सब्जियां, तेल, राशन, इत्यादि सभी ऐतिहासिक रिकार्ड स्तर पर मंहगें हैं, तो डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है। डीजल के दाम बढ़ने से तमाम वस्तुओं की ढुलाई दर बढ़ जाने के कारण मंहगाई आसमान पर है। कृषि उपकरण, कीटनाशक, खाद, बीज, पानी सभी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने कृषि लागत कई गुना बढ़ा दिया है।

उत्तर प्रदेश में बिजली पूरे देश में सबसे मंहगी है।उन्होने कहा कि मंहगाई का रिकार्ड बना चुकी मोदी, योगी सरकार की गरीब एवं आमजनों के प्रति संवेदनहीनता को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस इस यात्रा का आयेजन कर रही है। यात्रा के माध्यम से मंहगाई के विरूद्ध जनता के साथ मिलकर सरकार पर मंहगाई पर रेक लगाने एवं जन विरोधी नीतियों में परिर्वतन करने का दबाव बनायेगी।