Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

रक्षामंत्री ने झांसी के हाथी ग्राउंड में किया सैन्य शक्ति का निरीक्षण

झांसी । देश के रक्षा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान रानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव पर मनाये जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आये रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुक्ताकाशी मंच से मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद सशस्त्र बल उपकरण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां कैंट एरिया में स्थित हाथी मैदान पहुंचे रक्षामंत्री ने सेना द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी देखी।

प्रदर्शनी में रूस के साथ मिलकर तैयार किये गये टी-90 भीष्म टैंक,टैंक रोधी माइनों को विस्फोट करने के लिए तैयार किये गये डीमाइनिंग डिवाइस टी-72 ट्रॉल, इंफैंट्री कॉम्बेट व्हीकल , युद्ध क्षेत्र में सैन्य वाहनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए बनाये गये आर्म्ड रिकवरी वेहिकल (एआरवी), रूस के सहयोग से बने मुख्य युद्धक टैंक टी-72, पुल बनाने वाले टैंक (बीएलटी), सतह से हवा में मार करने वाली ओसा एके मिसाइल प्रणाली,सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली गोफर या स्ट्रेला-10 एम , टैंक रोधी मिसाइल नाइन एम 113, थ्रीडी लो लेवल लाइट वेट राडार अस्लेषा, स्वदेश निर्मित मध्यम दूरी तक सतह से हवा में मार करने वाली प्रक्षेपास्त्र प्रणाली “ आकाश”, लाइट वेट पोर्टेबल लेजर टारगेट डेसिग्रेटर को देखा।

इस दौरान भारतीय वायुसेना की विशेष ईकाई बल “ गरूड़ कमांडो फोर्स’ और उसके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले अत्याधुनिक उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया।इसके साथ युद्ध के समय थल सेना को हवाई हमले से सुरक्षा देने के लिए बनायी गयी स्वचालित उपकरण शिल्का गन माउंट ,दक्षिण कोरिया की स्वचालित आर्टी गन सिस्टन के -9वज्र, डीआरडीओ द्वारा निर्मित मल्टी स्पैन मोबाइल ब्रिज सिस्टम “सर्वत्र”,सतह माइम क्लीयरिंग सिस्टम (एसएमसीएस), सतह से हवा में मार करने वाली गन से लैस और स्वचालित विमान भेदी मिसाइल प्रणाली तुंगुस्का, छिपी या दबी माइनों और त्वरित विस्फोटक उपकरणों को सतरह पर लाकर , वाहन से दूरे करते हुए सुरक्षित पथ को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाले फुल विड्थ माइन प्लाओ (एफडब्ल्यूएमपी), 155 एमएमटोड हॉवित्जर, सैन्य स्काउट वाहन, रॉकेट लॉन्चर 84 एमएम, एक्स्टेंडेड माइन प्लौ (ईएमपी) को देखा।