Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

नाम बदलने वाली भाजपा सरकार को बदलने को तैयार है जनता: अखिलेश

गाजीपुर । एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि नाम बदलने में माहिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता बदलने के लिये तैयार बैठी है।

गाजीपुर से लखनऊ तक समाजवादी विजय यात्रा शुरू करने से पहले अखिलेश ने अपने सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के ओम प्रकाश राजभर के साथ एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि वे आने वाले समय में बदलाव की लहर देख रहे हैं। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होगा बदलाव होगा। प्रदेश में अमन चैन के लिये 2022 में बदलाव होकर रहेगा।

भाजपा सरकार पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाते हुये उन्होने कहा कि नाम बदलने में माहिर इस सरकार ने आधा अधूरा एक्सप्रेस वे तैयार किया है। यह एक्सप्रेस वे यहीं नहीं रूकेगा। अगर गंगा पर भी पुल बनाना पडेगा तो आगे पुल बना करके लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। वास्तव में इस एक्सप्रेस वे के निर्माण का सपना समाजवादियों ने देखा था जिसका मकसद था कि यहां से दिल्ली लखनऊ की दूरी कम हो जाये। यह सिर्फ दूरी कम नहीं करेगा बल्कि खुशहाली का एक्सप्रेस वे होगा। सपा की सरकार आने पर एक्सप्रेस वे के किनारे मंडी बनेगी जिससे किसान को खेत में पैदा उत्पाद को लाने ले जाने में आसानी हो और उचित मूल्य भी मिल सके।