Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

एक्सप्रेस वे का श्रेय लेने की सियासी होड़: अखिलेश ने कसा तंज

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुल्तानपुर में मंगलवार को उद्घाटन किये जाने के साथ ही इसे बनाने का श्रेय लेने की सियासी होड़ शुरु हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन समारोह में पिछली सरकारों द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास को उपेक्षित रखने की परोक्ष तोहमत पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों पर मढ़ी। इसके जवाब में सपा बसपा ने मोदी के दावों को झूठ करार दे कर भाजपा सरकार पर पुराने कामों का ही लोकार्पण करने का आरोप लगाया।


उल्लेखनीय है कि मोदी ने किसी विरोधी दल या नेता का नाम लिये बिना कहा कि उन्हें इस बात की पीड़ा है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 से 2017 तक उत्तर प्रदेश की तत्कालीन सरकार ने राज्य के विकास में उनका साथ नहीं दिया।
इसके जवाब में अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।”


उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने मंगलवार को गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ही सपा कार्यकर्ताओं के साथ सभा करने की अनुमति मांगी थी। गाजीपुर प्रशासन ने गत शनिवार को ही सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुये आयोजकों को ये कार्यक्रम करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के मार्ग में पड़ने वाले सभी नौ जिलों के सपा कार्यकर्ताओं से मंगलवार को पुष्पवर्षा कर एक्सप्रेस वे का सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील की थी।