Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

जल्द गिर सकती है श्रावस्ती कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पर गाज, कट सकता है धीरू सिंह का टिकट

श्रावस्ती घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने घटना का संज्ञान लेते हुए वहां के पदाधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, अनुशासनात्मक कार्यवाई करने की कही बात, जल्द गिर सकती है श्रावस्ती जिलाध्यक्ष पर गाज, कट सकता है धीरू सिंह का टिकट।
श्रावस्ती, जिले के पर्यटक आवास गृह मे विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बैठक कर रहे देवीपाटन मंडल प्रभारी के साथ उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। इसके साथ ही मंडल प्रभारी के विरोध मे मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बैठक मे अफरातफरी मच गई। हंगामा बढ़ता देख मंडल प्रभारी बैठक छोड़कर चले गये।
शुक्रवार को कांग्रेस देवीपाटन मंडल प्रभारी सत्य नारायन पटेल श्रावस्ती के पर्यटक आवास गृह मे कार्यकर्ताओं व विधानसभा प्रत्याशियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच बलरामपुर जिले के कुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठक मे पहुंच गए और बलरामपुर मे टिकट वितरण को लेकर असंतोष प्रकट करने लगे। बात बढ़ी तो कार्यकर्ता मंडल प्रभारी से गुत्थमगुत्था हो गये। बलरामपुर के कार्यकर्ताओं ने मंडल प्रभारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। दूसरे कार्यकर्ताओं ने किसी तरह बीचबराव करके मामला शांत करवाया। इसके बाद मंडल प्रभारी तुरंत बैठक छोड़कर चले गये। जिससे चुनावी रणनीति को लेकर आयोजित बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई। कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष वसीउल्ला चौधरी ने टिकट वितरण को लेकर नाराज बलरामपुर के कार्यकर्ताओं की मंडल प्रभारी के साथ बहसबाजी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हाईकमान का निर्णय कार्यकर्ताओं को स्वीकार करना चाहिए। अनुशासनहीनता करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।