Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

चीन ने लॉन्च किया नया उपग्रह

ताइयुन। चीन ने उत्तरी शन्शी में ताइयुन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से शनिवार को एक नए उपग्रह को लॉन्च किया। गाओफेन-11 03 नाम के इस उपग्रह को सुबह 9:51 बजे (स्थानीय समयानुसार) लॉन्ग मार्च 4 बी रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया, जो अपने कक्ष तक सफलतापूर्वक पहुंच गया।


चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित इस उपग्रह का उपयोग खासतौर पर भूमि सर्वेक्षण, शहरी नियोजन, भूमि अधिकार पुष्टिकरण, सड़क नेटवर्क डिजाइन, फसलों की उपज का अनुमान लगाने और आपदाओं में रोकथाम के लिए किया जाना है।